ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली।
सिंगरौली/मध्य प्रदेश। उद्यानकी विभाग में इन दिनों जिलाधिकारी एवं विकासखंड अधिकारियों के द्वारा की जा रही मनमानी की लगातार शिकायते प्राप्त हो रही हैं उद्यानकी विभाग में पंजीकृत किसानों ने आरोप लगाया है की मनमानी तरीके से बीज वितरण की गई है।
जनपद सदस्य पारसनाथ प्रजापति ने आरोप लगाया कि उद्यानिकी विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। जब इसकी जानकारी मांगी जाती है की किन-किन किसानों को सब्जी वितरण एवं अन्य सामग्री की क्वांटिटी मात्रा क्या है तो उद्यानकी विभाग की जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा टालमटोल कर दिया जाता है। सहायक संचालक उद्यानकी जिलाधिकारी एचएल निमोरिया ने उद्यानकी विभाग के बीज एवं सामग्री वितरण में व्यापक स्तर पर फर्जीवाड़ा कराया गया है। जुलाई अगस्त में टमाटर, भिंडी बीज वितरण की गई थी। जिसमें पंजीकृत किसानों ने बताया कि प्रति किसानों को एक पैकेट भिंडी बीज दो पैकेट टमाटर बीज वितरण किया गया है। सहायक संचालक के द्वारा किसानों को गुमराह कर अनियमितता की जा रही है।
सब्जी ट्रे एवं धनिया बीज वितरण में की गई गड़बड़ी:- अभी हाल ही में पंजीकृत कृषकों को सब्जी ट्रे एवं धनिया बीज वितरण की गई है। जिसमें किसानों ने नाराजगी जाहिर करते हुए बताया सब्जी ट्रे एवं धनिया बीज वितरण भी जिलाधिकारी एचएल निमोरिया के द्वारा पूरे जिले के विकास खण्ड कार्यालयों में मनमानी तरीके से कराई गई है। किसानों ने बताया की हाथ से स्टेपलर सिलाई की गई। 2 किलो की धनिया पैकेट दो नग ट्रे मात्र किसानों को वितरण किया गया है। जब पंजीकृत किसानों ने जिलाधिकारी एचएल निमोरिया से जानकारी चाहा कि जिन किसानों का क्षेत्रफल बड़ा है उन्हें भी और जो छोटे कृषक हैं जिनके भूमि का क्षेत्रफल छोटा है सामान्य मात्रा में बीच एवं सामग्री वितरण कराई जा रही है तो इस पर जिलाधिकारी निमोरिया ने कहा कि हमारे पास इसकी कोई जानकारी नहीं है।
अपर कलेक्टर, सिंगरौली का कहना है कि :- जो समस्याएं हैं आवेदन पत्र में लिखित मुझे दें। मैं विधिवत जांच कराकर कार्रवाई कराऊंगा।