स्वावलम्बन से हमारे अंदर आत्म-विश्वास की भावना का उदय होता है—- आर. पी. सिंह

आत्मनिर्भर बनाने के लिये हिण्डालको रेनुसागर का योगदान सकरात्मक रहा है—– सी. ओ.

ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। अनपरा हिण्डालको रेनुसागर ग्रामीण विकाश विभाग द्वारा 28 नवम्बर 2024 को स्थानीय प्रेक्षागृह में आयोजित स्वायलम्बन कार्यक्रम के तहत संसाधन विहीन 80 ग्रामीणों को उपकरण वितरण कर जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभाविन्त किया गया। जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त 20 महिलाओ को सिलाई मसीन, 15 मेधावी छात्रों सोलर लैम्प, कृषि कार्य हेतु 10 समूह को स्प्रे मसीन,15 छात्रों को पठन पाठन सामाग्री एवं म्यूजिकल इस्टूमेंट वितरण किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एसडीएम दुद्धी निखिल कुमार यादव, सीओ पिपरी अमित कुमार एवं हिण्डालको रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह एवं एच आर हेड शैलेश विक्रम सिंह द्वारा संयुक्त रूप दीप प्रज्ज्वलन कर किया। तत्पश्चात आदित्य विडला इंटरमीडिएट कालेज रेनुसागर के बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुये ग्रामीण विकाश विभाग के प्रभारी अनिल कुमार झा ने ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किये गए कार्य पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर हिण्डालको रेनुसागर के यूनिट हेड आर. पी. सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वावलम्बन से हमारे अंदर आत्म-विश्वास की भावना का उदय होता है।ग्रामीणों के स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका, सामाजिक सुधार एवं महिला सशक्तिकरण के अलावा कौशल विकाश पर केंद्रित प्रोजेक्ट के माध्यम से स्थानीय मायने में ग्रामीण विकाश विभाग रेनुसागर सकारात्मक प्रभाव पैदा करके संसाधन विहीन ग्रामीणों का सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान कर विकाश की मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य किया है जो सराहनीय है।

इसी क्रम में मुख्य अतिथि सीओ पिपरी अमित कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वायलम्बी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिये ग्रामीण विकाश विभाग रेनुसागर का योगदान सकरात्मक रहा है जिसका श्रेय हिण्डालको प्रबंधन के सशक्त संरचना एवं प्रलेखित नीतियों और एक सुव्यवस्थित प्रक्रिया को जाता है।

इसी क्रम में एसडीएम दुद्धी निखिल कुमार यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वाधीनता संघर्ष के दौरान गाँधीजी’ ने स्वावलम्बन का संदेश दिया था जिसका अमल करते हुये घनश्याम दास विडला ने अपने उद्यमिता का विजन बनाया था जो आज हिण्डालको रेनुसागर में साकार होते दिख रहा है। उन्होंने कहा कि स्वावलंम्बी बन कर ही मनुष्य समाज एवं राष्ट्र का कल्याण कर सकता हैं।कार्यक्रम के अंत में मानव संसाधन प्रभारी शैलेश विक्रम सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रणव सोनी, मृदुल भारद्वाज, संजीव कुमार श्रीवास्तव, वीणा पाणी, विजय शंकर सहित भारी संख्या में आसपास के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन सीएसआर प्रभारी अनिल कुमार झा ने किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!