पिपरी नगर पंचायत मे बना गौ शाला तोड़ दिया गया, बहुत से नेताओ के नाक का था सवाल बचाने का, रेंजर पर भी लगाया गया कई आरोप, फिर भी नही झुके।

तहसील संवाददाता- दुद्धी

पिपरी/सोनभद्र। नगर पंचायत पिपरी मे बना गौ शाला एन.जी.टी. के आदेश पर नायब तहसीलदार, रेनूकूट वन प्रभाग अंतर्गत रेनूकूट रेंजर राघवेंद्र कुमार, राजस्व निरीक्षक, पिपरी लेखपाल राकेश कुमार, पिपरी नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी भोला नाथ कुशवाहा के साथ मय सभी विभागों के कर्मचारी, वन विभाग फोर्ड सहित तोड़ दिया गया। और सटे समानो को जब्बत कर पिपरी रेंजर ने अपने देश रेख मे जमा करा दिया है।

बताते चले की बहुत दिनों से पिपरी नगर मे ये चर्चा चल रही थी की मौनुदा नगर अध्यक्ष की अध्यक्षा के समय मे पिप्लेशवर् मंदीर के पास बना गौ शाला को एन.जी.टी. के दिया आदेश मे जिलाधिकारी सोनभद्र ने उपजिलाधिकारी दुद्धि, वन प्रभाग रेनूकूट नगर पंचायत पिपरी की टीम को गौ शाला को तोड़कर रिपोर्ट सौंपने को आदेशित किया गया था जिसे एवज मे टीम ने समय पर पहुँचकर धराशाई करने का कार्य किया।

शिकायत करता ने बताया की शिकायत तो 04 नम्बर वार्ड मे कई बीघा जमीन मे बना अवैध गौशाला का भी है जो पहाड़ और पेड़ों को कतार बनाया गया है, यह प्राकृत का एक प्रकार से बड़े पैमाने पर दोहन हुआ है और एन जी टी के नियमो का उल्लंघन् हुआ है अतः विभाग स्वत संज्ञान लेकर कार्यवाही करे, इस एवज मे पहली आदेश मे न्युमार्केट स्थित पानी टंकी के पास की गौशाला को तोड़ा गया है, आगे की कार्यवाही कहा तक जाती है देखा जा सकता है। इस एवज मे जब उपस्थित अधिकारियों से बात करनी चाहि तो सभी कुछ कहने से बचते दिखे और जब अधिशासी अधिकारी से पूछा गया तो वो भी इधर उधर होकर बचते देखे जा सकते है। इस गौशाला के निर्माण मे किस विभाग का पैसा लगा, क्यो बनवाया गया था, क्या इसके निर्माण मे सरकारी धन का दुर्पयोग नही हुआ ? इसका जबाब कौन देगा।

वैसे कई दिनों से ये देखा जा रहा था की इस गौशाला को ना टूटे इसके लिए पिपरी रेंजर राघवेंद्र कुमार पर कई प्रकार से दबाव बनाया जा रहा था कभी मौजुदा सरकार का विरोधी, विपक्ष का सपोटर तक बता दिया गया, कई समाचार पेपर मे इनके विरोध मे भी लिखकर दबाव बनाया गया था किंतु ये डरे नही ना ही झुके, अपने कार्यो को प्रथम रखते हुए गौ शाला को धरासाइ किया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!