न्यूजलाइन नेटवर्क , रायपुर ब्यूरो
रायपुर : राजधानी की एक मात्र सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था वक्ता मंच द्वारा शनिवार 7 दिसंबर 2024 को अपरान्ह 3 बजे से राष्ट्रीय विद्यालय ( डागा कालेज परिसर), कचहरी चौक, रायपुर में अंतरशालेय निबंध लेखन स्पर्धा का आयोजन किया गया है l
इसमें रायपुर शहर के कक्षा नवमी से बारहवीं तक के छात्र- छात्राएं भाग ले सकते है l स्पर्धा पूर्णत: निशुल्क है l
निबंध का विषय ” प्रदेश में बढती नशाखोरी की प्रवृत्ति एवं इसकी रोकथाम में आम नागरिकों की भूमिका ” रखा गया है l
आप अपने घर/ परिवार/ कालोनी के विद्यार्थियों को स्पर्धा में भाग लेने प्रेरित करे l
वक्ता मंच का स्पर्धा के सफल संचालन हेतु कृपया निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व आयोजन स्थल में पहुँचने का अनुरोध है l