न्यूजलाइन नेटवर्क , रायपुर ब्यूरो
रायपुर : प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था ” वक्ता मंच ” द्वारा शिक्षण संस्थानों में जारी प्रतिभा विकास कार्यक्रम की कड़ी में आज राजधानी के उच्चतर माध्यमिक स्तर के छात्र – छात्राओं हेतु निबंध लेखन स्पर्धा संपन्न हुई l इसमें रायपुर के प्रमुख विद्यालयों के सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपने लेखन कौशल का परिचय दिया l
राष्ट्रीय उ. मा. विद्यालय में संपन्न इस सफलतम आयोजन में विद्यालय परिवार एवं निज़ात टीम के अधिकारियों की भी सक्रिय उपस्थिति रही l स्पर्धा का विषय ” समाज में बढती नशाखोरी की रोकथाम में आम नागरिकों की भूमिका ” रखा गया था l
स्पर्धा में उपस्थित प्रतिभाशाली प्रतिभागियों को निजात टीम से संबद्ध पुलिस अधिकारियों यातायात प्रशिक्षक टी के भोई, ए एस आई मीना यादव, सालिमा लकड़ा, हेमलता वर्मा, पुष्पा एक्का, नवीन राज, राजकुमार साहू एवं राष्ट्रीय विद्यालय के प्राचार्य प्रकाश दीवान ने संबोधित करते हुए निजात अभियान के अंतर्गत जारी नशे की रोकथाम के अभियान की विस्तृत जानकारी दी तथा इससे जुड़ने का अनुरोध किया l
टीम वक्ता मंच की ओर से राजेश पराते, शुभम साहू, कुमुद लाड, ज्योति शुक्ला, प्रीती रानी तिवारी, माधुरी शुक्ला, हेमलाल पटेल, राहुल साहू, रुद्र सेन एवं नुपूर साहू ने स्पर्धा के व्यवस्थित संचालन का प्रबंध किया l वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते द्वारा जानकारी दी गई है कि स्पर्धा में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा l इसके अलावा प्रथम 10 स्थान में रहनेवाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा l आगामी 5 जनवरी ‘ 2025 को वक्ता मंच के वार्षिक समारोह में पुरस्कार वितरण संपन्न होगा l
स्पर्धा के पश्चात समस्त प्रतिभागी छात्र – छात्राओं ने नशे के खिलाफ पोस्टर उठाकर नारे लगाते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा निजात अभियान के माध्यम से जारी नशे के खिलाफ मुहिम के प्रति सक्रिय समर्थन व्यक्त किया l
राजधानी के प्रमुख बुद्धिजीवियों को लेकर बनाये गये निर्णायक मंडल द्वारा स्पर्धा में प्राप्त प्रविष्टियों का मूल्यांकन कर अतिशीघ्र परिणामों की घोषणा की जायेगी l