मुख्य सचिव ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रगति पर वीसी के माध्यम से की समीक्षा

जिला कलक्टर ने ली विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रगति की समीक्षा बैठक

विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को जिले में सफल बनाने के लिए दिए आवश्यक निर्देश

दीपांकुर चौहान न्यूज़ लाइन नेटवर्क केकड़ी। भारत सरकार के निर्देशानुसार ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ की जिले में सफल क्रियान्वयन एवं संबन्धित पोर्टल पर नियमित रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को मुख्य सचिव ने वीसी के माध्यम से प्रगति की समीक्षा की। साथ ही जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में प्रगति समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने जिले की ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ से संबन्धित अब तक की प्रगति की समीक्षा की व संबन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए | उन्होंने समस्त डे नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिविरों के दौरान संबन्धित पोर्टल पर नियमित प्रगति रिपोर्ट संबन्धित उपखण्ड अधिकारियों के अनुमोदन से नियमित रूप से दर्ज की जानी है| जिससे जिले को अग्रणी स्थान दिलाया जा सके और आपके द्वारा जमीनी स्तर पर किए जा रहे प्रयासों को सफलता प्राप्त हो सके| जिला कलक्टर शर्मा ने समस्त डे नोडल अधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों को जमीनी स्तर पर ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ की समस्त गतिविधिओं की निगरानी, सफल क्रियान्विति एवं संबन्धित पोर्टल पर रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये| उन्होंने कहा कि वे संबन्धित योजनाओं में ग्राम-पंचायतवार प्रगति की समीक्षा भी करें और वंचितों को तुरन्त मौके पर लाभान्वित कर राहत दिलाएँ। इससे इन योजनाओं में शत-प्रतिशत के लक्ष्य को अर्जित कर जिले को अग्रणी स्थान दिलाया जा सके| साथ ही उन्होने भारत को 2047 तक विश्व के विकसित राष्ट्रों में अग्रणी राष्ट्र के तौर पर शुमार करने में जिलेवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हमारा संकल्प विकसित भारत पोर्टल https://pledge.mygov.in/viksit-bharat/ पर जाकर अधिक से अधिक लोगों को ‘विकसित भारत संकल्प’ की शपथ भी दिलाने के निर्देश संबन्धित अधिकारियों को दिए। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने माय भारत वोलेंटियर्स में 15-29 वर्ष के युवाओं के पंजीकरण को भी अभियान स्तर पर करने के निर्देश संबन्धित अधिकारियों को दिये| वहीं उन्होंने ‘धरती कहे पुकार के’ नाट्यमंचन के गुणवत्ता के स्तर को सुधारने के निर्देश समस्त डे नोडल एवं संबन्धित अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड़, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उदाराम, जिला रसद अधिकारी सादिक , समाज कल्याण अधिकारी इंद्रजीत सिंह जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद शर्मा सहित अन्य संबन्धित अधिकारी उपस्थित रहे|

गुरुवार को यहां लगेंगे शिवर

जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि गुरुवार को केकड़ी की कालेड़ा कृष्ण गोपाल एवं मोल्किया , सरवाड़ की टांटोटी एवं सराना तथा टोडारायसिंह की कंवरावास एवं बोटुंडा ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होंगे ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!