न्यूजलाईन नेटवर्क जिला संवाददाता
चोपन/ सोनभद्र – सोन नदी के पावन तट पर स्थित सोनेश्वर महादेव मंदिर के समीप चल रहे संगीतमय सप्तदिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन सिद्धपीठ विंध्याचल धाम से पधारे हुए सन्त श्री सच्चिदानंद जी महाराज ने कथा के माध्यम से भगवान के बाल लीलाओं की सुंदर कथा सुनाए . भगवान के नामकरण की कथा. माखन चोरी लीला . गोवर्धन पूजा की कथा . कालिया नाग की कथा सुनाते हुए महाराज जी ने कहा कि भगवान गोपियों को नित्य दर्शन हो । इस कारण से माखन चोरी लीला किए गोपियों के घर गोपियों को जब दर्शन करने की इच्छा हो तो शिकायत के बहाने आती भगवान का दर्शन करती . सात वर्ष की अवस्था में भगवान से सात कोष गोवर्धन पर्वत को सात दिन सात रात्रि पर्यन्त एक नख पर धारण किए रहे तब से भगवान का एक ओर नाम गिरधारी पड़ जाता है। इस मौके पर दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री जीतसिंह खरवार,विद्या शंकर पाण्डेय, धर्मराज सिंह बघेल, संजीव तिवारी, नरसिंह तिवारी, सुरेश पाण्डेय,सुरज ओझा बाबुलाल केशरी, कन्हैया लाल केशरी, जनार्दन बैसवार, संदीप पाण्डेय, महेंद्र केशरी, राहुल पटेल,उदीत केशरी, विकास चौबे, शबनम मिश्रा, संध्या पाण्डेय,पम्मी केशरी सहित भारी संख्या में कथा प्रेमी मौजूद रहे|