गुणवत्ता विहीन छात्रावास भवन देख भड़के विधायक, मौके पर मौजूद लोनिवि क्रियान्वयन एजेंसी को जमकर फटकारा।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। अजजा बालक एवं कन्या छात्रावास बरका का लोकार्पण करने के बाद देवसर विधायक भवन का जायजा लेने लगे तो गुणवत्ता विहीन कार्य देखकर भड़क गये। इस दौरान विधायक ने क्रियान्वयन एजेंसी लोनिवि को जमकर फटकार लगाया।

दरअसल हुआ यूॅ था कि पिछले दिनों जुनियर आदिवासी बालक छात्रावास एवं कन्या आश्रम बरका का लोकार्पण करने देवसर विधायक राजेन्द्र मेश्राम पहुंचे थे। दोनों भवन की लागत करीब 6 करोड़ 60 लाख से अधिक है। भवन का फीता काटकर विधायक भवन का जायजा लेने जैसे ही अन्दर प्रवेश किये वहां का नजारा देखकर हदप्रद रह गये। गुणवत्ता विहीन कार्य को देखकर लोनिवि अधिकारियों को जमकर खरीखोटी सुनाया है। मौके पर मौजूद जहां अधिकारी सन रह गये। वही आम जनता विधायक की प्रशंसा करते हुये कहा कि विधायक बड़ा निर्णय एवं सच बात बोलने में भागते नही हैं। क्षेत्र की जनता को इसी तरह के जनप्रतिनिधि की जरूरत है।

कार्य सही होने पर ही होगा हैण्ड ओवर:-

विधायक ने क्रियान्वयन एजेंसी लोनिवि के अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा है कि दोनो भवन करोड़ों रूपये की लागत से बने हैं। गुणवत्ता युक्त कार्य क्यो नही हुआ। इसका जवाब चाहिए। उन्होंने अजाक विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जब तक भवन का कार्य सही तरीके से नही हो जाता है तब तक हैण्डओवर नही लेना है।

विधायक, देवसर का कहना है कि:-

भवनों के लोकार्पण करने के बाद जैसे ही अन्दर गया कार्य ठीक नही दिखा। इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये हैं। जब तक सही तरीके से भवन नही बन जाता है तब तक हैण्ड ओवर नही होगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!