
व्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र
सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश- जनपद सोनभद्र में ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र द्वारा विभिन्न न्यायालय और तहसीलों में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 92728 मामले आये।जहां सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराए गए वहीं 19 करोड़ 76 लाख 97 हज़ार 882 रुपए सेंटिलमेंट धनराशि निर्णित किए गए। उक्त आशय की जानकारी देते हुए अपर जनपद न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र शैलेंद्र यादव ने देते हुए बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में विशिष्ट विषय आपराधिक, शमनीय वाद एनआईएक्ट, बैंक वसूली वाद, मोटर दुर्घटना, पारिवारिक व श्रम वादों, भूमि अधिग्रहण वादों, विद्युत एवं जल बिल, सर्विस में वेतन एवं भक्तों से संबंधित सेवानिवृत्ति परिलाभों से संबंधित वाद, राजस्व वाद, सिविल आदि से संबंधित मामलों के साथ-साथ सुलह योग्य प्री लिटिगेशन मामले को भी निस्तारित किया गया।उक्त लोक अदालत में रविंद्र विक्रम सिंह जनपद न्यायाधीश सोनभद्र द्वारा एक मामले का निस्तारण कर ₹300000 का, राजेंद्र सिंह प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सोनभद्र द्वारा 14 मामले निस्तारित कराए गए, नरेंद्र बहादुर प्रसाद स्थाई लोक अदालत सोनभद्र द्वारा 15 मामले निस्तारित कराये एवं 15 लाख 53000, अमित वीर सिंह विशेष न्यायाधीश द्वारा दो मामले, आबिद शमीम विशेष न्यायाधीश द्वारा 13 मामले निस्तारित कराए गए एवं 500 की वसूली, श्रीमती अर्चना रानी अपर सत्र न्यायाधीश एफटीसी सी ए डब्ल्यू सोनभद्र द्वारा पांच मामले धनराशि 300, आलोक यादव मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट सोनभद्र द्वारा 1831 मामले धनराशि 4 लाख 35 हज़ार 8 00, अमित कुमार सिविल जज सीनियर डिवीजन सोनभद्र द्वारा 70 मामले धनराशि 530, सुश्री स्वर्ण माला सिंह अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन, अपर मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट सोनभद्र द्वारा 204 मामले निस्तारित कराए गए और 4 लाख 53 हज़ार 130 की धनराशि जमा कराए गए, सुश्री दीक्षि चौधरी सिविल जज सीनियर डिवीजन एफटीसी ने 222 मामले निस्तारित कर 20 हज़ार 980 की धनराशि जमा कराई गई, नावेद अख्तर सिविल जज जूनियर डिवीजन ने 175 मामले सुलह समझौते के आधार पर हल कराते तथा 8 लाख 42 हज़ार 40, यादवेंद्र सिंह ने न्यायिक मजिस्ट्रेट सोनभद्र द्वारा 107 मामले निस्तारित कराए गए, अरुण सिंह सिविल जज जूनियर डिवीजन दुद्धी सोनभद्र ने 58 मामले निस्तारित किए और 11200 की धनराशि जमा कराया, पंकज कुमार कुशवाहा ग्राम न्यायालय घोरावल सोनभद्र ने 52 मामले निस्तारित किए और 1700 की धनराशि जमा कराई, श्रीमती पारुल कुमारी द्वितीय अपर सिविल जज जूनियर डिविजन कोर्ट नंबर दो ने 99 मामले निस्तारित कराया और 12 लाख 55730 की धनराशि निर्णित किया।
प्रशांत सिंह अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन दुद्धी द्वारा 157 मामले तथा 2300 की धनराशि जमा कराए गए, मुरलीधर सिंह विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम द्वारा 27 मामले निस्तारित किए गए और 33400 की धनराशि जमा कराई गई जमुना शंकर पांडे विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट ने कुल 24 मामले निस्तारित किए और ₹20700 के धनराशि जमा कराई, इस प्रकार कुल 3078 मामलों का निस्तारण उपरोक्त न्यायालयों द्वारा किया गया जिसकी जुर्माना एवं समाधान धनराशि 64 लाख 29440 रहे। दिनांक 14 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी जनपद न्यायालय एवं एवं अन्य न्यायालय तथा अन्य विभागों में लंबित प्री लिटिगेशन के कुल 89650 मामलों का निस्तारण किया गया जिसका जुर्माना एवं समाधान धनराशि 19 करोड़ 12 लाख 59442 रुपए हुए। इस प्रकार कल 92 हज़ार 728 वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर कराया गया एवं 19 करोड़ 76 लाख 97 हज़ार 882 रुपए निर्णित हुएइससे पूर्व राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ जनपद न्यायालय सोनभद्र के परिसर में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र रविंद्र विक्रम सिंह ने दीप प्रज्वलित कर एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ,राजेंद्र सिंह प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, अमित वीर सिंह विशेष न्यायाधीश पाक्सो, आबिद शमीम विशेष न्यायाधीश एससी एसटी, आलोक यादव मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं अन्य समस्त अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। उक्त आशय की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के सचिव अपर जनपद न्यायाधीश शैलेंद्र यादव ने दी।