मंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सी एस बीजपुर के बच्चों ने जीता गोल्ड मेडल

व्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र

बीजपुर/सोनभद्र-परिषदीय बच्चों की मंडल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता भदोही में सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता में सोनभद्र से म्योरपुर ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय बीजपुर के बच्चों ने बालक वर्ग जूनियर स्तर कबड्डी में मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल जीता है।बालकों ने मिर्जापुर को 17/3 से व भदोही को 15/11 से हराकर सील्ड पर कब्जा किया। बच्चों की इस जीत पर विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सहित सभी अध्यापकों में हर्ष व्याप्त हैं।शिक्षक संकुल देव नारायण गुप्ता ने बताया कि आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर विश्वजीत कुमार के दिशा निर्देश एवं कुशल मार्गदर्शन में बच्चों ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है जो आगे भी जारी रहेगा।खेल शिक्षक विमलेश यादव ने बताया कि मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने के बाद अब ये सभी बच्चे लखनऊ में होने वाली आगामी प्रदेश स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सोनभद्र का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे तथा विद्यालय के साथ ही जिले का नाम भी रोशन करेंगे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!