
डिप्टी ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र
चोपन /सोनभद्र- सरस्वती शिशु मन्दिर चोपन में हुआ आयोजनस्कूल ड्रेस के स्वेटर पाकर जरूरतमंद बच्चों के चेहरे खिले सामाजिक संस्था प्रयास सामाजिक सेवा समिति ने शनिवार को सरस्वती शिशु मन्दिर चोपन में प्रयास नि:शुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम 2024 का आयोजन कर ठंड से ठिठुरते नन्हे मुन्ने स्कूली बच्चों के बीच स्कूल ड्रेस के स्वेटर वितरित किये। स्वेटर पाकर जरूरतमंद बच्चों के चेहरे खिल उठे।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रयास के संरक्षक सदस्य चन्द्रकान्त द्विवेदी,विशिष्ट अतिथि पत्रकार संतोष मिश्रा, अध्यक्ष अजय भाटिया, महामंत्री संजय जैन, समाजसेवी अच्युत जायसवाल, धर्मेन्द्र जायसवाल आदि ने भारत माता एवं माँ सरस्वती जी के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया।प्रयास के सेवा कार्यों पर प्रकाश डालते हुये प्रयास के अध्यक्ष अजय भाटिया एवं महामंत्री संजय जैन ने कहा कि संस्था प्रयास सामाजिक सेवा समिति अपने स्थापना वर्ष 2011 से ही प्रति वर्ष निरंतर यह कार्यक्रम करती रही है और सेवा का यह 14 वां वर्ष है।
प्रयास के संरक्षक सदस्य चन्द्र कांत द्विवेदी और विशिष्ट अतिथि पत्रकार संतोष मिश्रा ने कहा कि समाज में प्रयास द्वारा किया जाने वाला हर सेवा कार्य ही अनुकरणीय होता है चाहे वह ठन्ड में बच्चों के बीच स्वेटर वितरण हो अथवा बिना तिथि बिना अतिथि कार्यक्रम के तहत रात्रिकालीन आकस्मिक भ्रमण कर ठंड से ठिठुरते जरुरतमंदों के बीच कंबल वितरण।इस अवसर पर बच्चों ने संक्षिप्त समय में मनोहारी कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति दी। विद्यालय प्रधानाचार्य सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।