प्राकृतिक अध्ययन कर लौटे हाईकर्स, सीखे शैक्षिक विशेषता

न्यूजलाइन नेटवर्क , स्टेट ब्यूरो

रायपुर : भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव जी के आदेशानुसार स्काउटर गाइडर का राज्य स्तरीय पंजाब,मनाली के लिए हाईक का आयोजन किया गया जो राज्य सचिव कैलाश सोनी, राज्य संगठन आयुक्त विजय यादव जी के कुशल नेतृत्व व हाईक प्रभारी शान्तनु कुर्रे के कुशल योजना जिसके कारण अनेक स्थलों का भ्रमण कर वापस हुए।
भारत स्काउट गाइड का दल प्रायमरी से हायर सेकेंडरी विद्यालयों में संचालित है। जिसमें स्काउट गाइड को राज्यपाल, राष्ट्रपति पुरस्कार तक पहुँचाने स्काउटर गाइडर की भूमिका महत्वपूर्ण होती है अतः उनमें स्काउटिंग के बारीकियों का ज्ञान कराने राज्य मुख्यालय द्वारा हाईक का आयोजन किया गया हाईकर्स ने सबसे पहले अमृतसर के जलियावाला बाग, स्वर्ण मंदिर व बाघा बार्डर का अवलोकन कर मनाली के लिए निकले वहाँ हाईकर्स को तंबू में रुकवाकर वहाँ के हिडिंबा मंदिर, वशिष्ट मंदिर, शिशुवली, अटल टनल, मॉल रोड को जाना तत्पश्चात चंडीगढ़ पहुंचकर रॉक गार्डन, सूखना लेक व बाजार का अध्ययन कर लौटे जिससे वहाँ के रहन सहन, परिवेश, संस्कृति व व्यापार से रुबरू हुए।

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के समस्त जिले के 104 स्काउटर गाइडर्स शामिल रहे जिसमें स्काउट गाइड मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ध्रुव, मीना भारद्वाज व जिला जांजगीर से अनिल कुमार सिदार, मनोज कुमार कंवर, राजेन्द्र कश्यप, सरगुजा से एस के शेषाद्री वासन, प्रमोद भगत, सचिन यादव, महेश् तिवारी, अरुणा टोप्पो, सुष्मिता मार्टिना एक्का, बलरामपुर से अमृता राजेश्वरी, मनेंद्रगढ़ से जेरमीना एक्का, के. प्रफुल्ल रेड्डी, समीक्षा सिंह, अर्चना सिंह, अशोक साहू, एग्नेश दास, एवंजेलीन बेक, बेमेतरा से अजय कुमार दुबे, खैरागढ़ से भूषण लाल वर्मा, हेम सिंह वर्मा, विशाल ठाकुर, द्वारिका जंघेल, कोरिया से सुनील बड़ा, धनमंत पड़ौती, ममता सिंह, अमरनाथ सिंह, भानुप्रिया भास्कर, सीमा तिर्की, प्रीति भगत, रायगढ़ से महिपाल दास महंत, जनार्दन सिंह सिदार, हेम दास बैरागी, विष्णु चरण गुप्ता, आलेख राम पटेल, कुलेश्वर कुमार सिंह, वर्षा राज सिंह, वैजन्ती राठिया, जयश्री राजपूत, सूरजपुर से जयवंती सिंह, कुंती सिंह, अनीता कँवर, धमतरी से योगिता कँवर, उर्मिला ध्रुव, दीपमाला साहू, पूनम यादव, रुपेश कुमार नापित, हरिशंकर नेताम, सोहन साहू, राजेश प्रसाद अनंत, अंगेश कुमार ध्रुव, राजनांदगाँव से तुलसी राम साहू, दाताराम निषाद, नीलेन्द्र नीलम साहू, भारती रजक, जशपुर से उत्तम कुमार यादव, सारंगढ़ से कुशल कुमार मिरी, मानेश पांडेय, कन्हैया लाल लहरे, ईश्वरी प्रसाद साहू, समय लाल काँठे, हीरालाल पटेल, ओमप्रकाश चौहान, रविशंकर सिदार, पद्यमाल्या प्रधान, उषा निराला, रुक्मणी देवांगन, पीला दाऊ बारे, बलौदाबाजार से योगेन्द्र कुमार सोनवानी, लहा राम मनहरे, नरेंद्र कुमार साहू, चंद्रकांत वर्मा, गंगा राम वर्मा, पारसनाथ वर्मा, बिलासपुर से अन्नुपर्णा यादव, पार्वती कौशिक, आराधना लिंकन, रेवती साहू, संध्या तिवारी, मिंदु सांडे, रश्मि तिवारी, पुष्पा शर्मा, धमतरी से दीनानाथ पांडेय, कबीरधाम से ओमप्रकाश दीवाकर, मोहम्मद इशाक ख़ान, नीलम यदु, गौरी सिंह, खैरागढ़ से कृष्ण कुमार वर्मा, जगदलपुर कंचन विश्वकर्मा, जमुना ठाकुर, पूनम गुप्ता, कलावती मांझी, कोंडागाँव से प्रीत कुमार ठाकुर, रोहित कुमार समरथ, धनेश्वर प्रसाद, रायपुर से शिवदत्त कौशिक, नरेश कँवर एवं गरियाबंद से अर्जुन धनंजय, लोकेश्वरी साहू ने हाईक कार्यक्रम में शामिल होकर अनेक स्थलों के विशेषताओं की जानकारी एकत्रित कर रहे हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!