पेंशनर्स दिवस पर जिलाधिकारी ने 100 वर्ष से अधिक उम्र वाले पेंशनर को प्रशस्ति-पत्र देकर किये सम्मानित।

पेंशन से सम्बन्धित सभी समस्याओं का ससमय गुणवत्ता पूर्ण किया जाए निस्तारण-जिलाधिकारी

न्यूजलाईन नेटवर्क – डिप्टी ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश -जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में पेंशनर्स दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित पेंशनधारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के दिन 105 वर्ष की उम्र पूर्ण करने वाले पेंशनर को सम्मानित करने का अवसर मिला। यह सौभाग्य का विषय है उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पेंशनर से सम्बन्धित जो भी समस्याएं हों उसका ससमय निस्तारण सुनिश्चित किया जाये।

उन्होंने कहा कि शासन स्तर से यह भी निर्देश प्राप्त है कि कोई भी अधिकारी व कार्मिक जब भी सेवानिवृत्त हो तो उसके देयक का भुगतान निर्धारित समय पर ही कर दिया जाये। जिससे कि उस कार्मिक को अपने देयकों हेतु परेशानी का सामना न करना पड़ें। उन्होंने कहा कि 80 वर्ष से अधिक की उम्र पार करने वाले पेंशनर के सम्मान हेतु कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया जाये। इस मौके पर वरिष्ठ कोषाधिकारी इन्द्रभान सिंह एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!