जामवंती पांडेय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में सहुआर और बरग़वां ने जीते लीग मैच।

न्यूजलाइन नेटवर्क – जिला संवाददाता

घोरावल/सोनभद्र। घोरावल तहसील क्षेत्र के महुआंव पांडेय ग्राम पंचायत में जामवंती पांडेय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के छठें दिन मंगलवार को दो लीग मैच खेले गए जिसमें कर्मा की टीम ने टेटी की टीम को और उगापुर भदोही की टीम ने देवरीकाठ की टीम को पराजित कर विजेता बनी। प्रथम लीग मैच कर्मा व टेटी गांव की टीमों के बीच खेला गया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी कर्मा की टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 6 ओवरों में 150 रन बनाए। इसके बाद 151 रनों का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी करने उतरी टेटी की टीम निर्धारित 6 ओवरों में 6 विकेट पर 30 रन ही बना पायी। इस तरह से कर्मा की टीम 120 रनों से विजयी रही। मैन आफ द मैच अवनीश ने कर्मा की टीम की तरफ से लाजवाब प्रदर्शन करते हुए 8 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 95 रनों का योगदान दिया।

दूसरा लीग मैच उगापुर भदोही और देवरीकाठ की टीमों के बीच खेला गया। उगापुर भदोही ने टाॅस जितकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। देवरीकाठ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर मे 58 रन बनाए। जबाब में 59 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी उगापुर भदोही की टीम 4.5 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।मैन ऑफ द मैच उगापुर भदोही टीम के अमन कुमार रहे। जिन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 25 रन बनाए और विपक्षी टीम के 2 विकेट भी चटकाए। विजेता टीमों के कप्तानों को मैन ऑफ द मैच अवनीश व अमन कुमार को शील्ड देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन और कमेंट्री रामकेश ने किया।इस मौके पर अभिषेकधर द्विवेदी, जयप्रकाश शर्मा, आलोक द्विवेदी, निखिल धर द्विवेदी, प्रेरितधर द्विवेदी, गुड्डू, जितेंद्र इत्यादि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!