राशन कार्ड धारकों की सुविधा को देखते हुए पड़ोसी गांव हुसैनपुर राजपुर के कोटेदार रमाकांत त्रिवेदी की राशन दुकान से गलारपुर राशन दुकान की गई अटैच
न्यूजलाइन नेटवर्क संवाददाता
अमृतपुर
विकास खंड राजेपुर में बीते सप्ताह गलारपुर कोटेदार ने की कोटे की दुकान से राशन चोरी होने की सूचना अमृतपुर थाना प्रभारी मीनेश पचौरी को दी थी। थाना प्रभारी मीनेश पचौरी ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया था और आसपास के वाशिंदों से घटना से जुड़ी कड़ियां जोड़ी तो उन्हें प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ था। वहीं जब घटना के संबंध में समाचार पत्रों के प्रतिनिधियों को जानकारी हुई समाचार पत्रों ने राशन चोरी को प्रमुखता से छापा था। इस पूरे मामले में एक बात निकल कर यह आई कि कोटेदार समरपाल शर्मा ने चोरी की घटना पुलिस को बताई वहीं अपने विभाग से पूरी तरह से छिपाई गई। जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र कुमार यादव की अगर माने तो उन्हें राशन चोरी की घटना 8 दिसंबर को समाचार पत्रों में खबर पढ़ने पर पता चली। जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र कुमार यादव के अनुसार जैसे ही जानकारी मिली मुख्यालय से टीम गठित कर गलारपुर कोटेदार समरपाल शर्मा के यहां भेजा गया। जांच टीम ने अपने आने की सूचना कोटेदार समरपाल शर्मा को दी और निर्देशित किया कि दुकान पर ही उपस्थित रहना है। टीम जब गांव पहुंची तो कोटेदार दुकान पर उपस्थित नहीं मिले जिससे जांच टीम बिना जांच के बैरंग वापस लौट गई। उसके बाद फिर दुबारा टीम आई तो कोटेदार से दुकान का ताला खुलवाया गया तो टीम को वहां राशन का एक दाना भी नहीं मिला। जब टीम ने कड़ाई से पूछा तो कोटेदार ने नई कहानी बताई कि राशन दुकान तक वाहन न पहुंचने के चलते फर्रुखाबाद बदायूं मार्ग पर गलारपुर के ही शिशुपाल की दुकानों में राशन रखा है। जब टीम दुकान पर पहुंची तो टीम ने राशन चेक किया तो मौके 55 पैकेट गेहूं ही रखा मिला।जांच टीम की माने तो 5.33 कुंतल गेहूं, 35.33 कुंतल चावल, 8 कुंतल 750 ग्राम चीनी कोटेदार समरपाल शर्मा द्वारा कालाबाजारी कर बेंच दी गई। मौके पर रखा राशन का गेहूं पड़ोस के गांव हुसैनपुर राजपुर के कोटेदार रमाकांत त्रिवेदी की सुपुर्दगी में छोड़कर गए अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप दी। जांच में कालाबाजारी की पुष्टि होते ही उच्चाधिकारियों ने कोटेदार समरपाल शर्मा के विरुद्ध राशन कालाबाजारी की रिपोर्ट थाना अमृतपुर में दर्ज करवाई गई। वहीं कार्ड धारकों को राशन लेने में कोई असुविधा न हो इसके लिए गलारपुर की राशन की दुकान पड़ोसी गांव हुसैनपुर राजपुर के कोटेदार रमाकांत त्रिवेदी की दुकान से अटैच कर दी गई।