निगम आयुक्त मिश्रा ने 15 वें वित्त आयोग से चल रहे विकास कार्यों को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करवाने के दिए निर्देश

न्यूजलाइन नेटवर्क , रायपुर ब्यूरो

रायपुर : प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व एवं उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अरुण साव के निर्देशानुसार नगर निगम रायपुर क्षेत्र में 15 वें वित्त आयोग मद से विभिन्न विकास कार्य जनहित में जनसुविधा विस्तार की दृष्टि से तेज गति से निरन्तर प्रगति पर है. उक्त कार्यों की समय – समय पर मॉनिटरिंग नगर निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा द्वारा की जाती है.

इस क्रम में नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने, कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा सीनियर, सहायक अभियंता अंशुल शर्मा जूनियर, उप अभियंता रमेश पटेल की उपस्थिति में 15 वें वित्त आयोग मद के अंतर्गत राजधानी शहर में लाखेनगर चौक से सुन्दर नगर मेन गेट तक और महादेवघाट मार्ग में वायु गुणवत्ता सुधार एवं प्रदूषण नियंत्रण प्रभावी तौर पर करने लगभग 1 करोड़ रूपये की लागत से अंतिम चरण में निरन्तर प्रगतिरत पेवर लगाए जाने के विकास कार्य का स्थल निरीक्षण एवं समीक्षा की और कार्यपालन अभियंता और सहायक अभियंता को पेवर लगाने का शेष बचा कार्य एक सप्ताह के भीतर प्राथमिकता के साथ सतत मॉनिटरिंग करते हुए गुणवत्तायुक्त तरीके से पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैँ.
पेवर लगाए जाने का कार्य लगभग 95 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र में पूर्ण करवाया जा चुका है एवं शेष कार्य स्थल पर निरन्तर प्रगति पर है. पेवर कार्य से क्षेत्र में वायु गुणवत्ता में सुधार एवं प्रदूषण नियंत्रण का कार्य प्रभावी तौर पर हो सकेगा.

Leave a Reply

error: Content is protected !!