न्यूजलाईन नेटवर्क- डिप्टी व्यूरो रिपोर्ट
सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में सुशासन सप्ताह के सम्बन्ध में बैठक की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी पूर्व प्रधानमंत्री की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में 19 दिसम्बर से 25 दिसम्बर, 2024 तक सुशासन सप्ताह का किया जा रहा है आयोजन। इस सुशासन सप्ताह के दौरान जनमानस की शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण तरीके से किया जाये। जिससे कि जनमानस को शिकायतों के निस्तारण से तत्काल राहत मिल सकें।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र ने सुशासन सप्ताह के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही गतिविधियों व कार्यवाही के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि सुशासन सप्ताह के दौरान जनमानस की शिकायतों के निस्तारण में तेजी आयी है और तीब्र गति से जनमानस के शिकायतों का निस्तारण। बैठक में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, मुख्य विकस अधिकारी जागृति अवस्थी, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, जिला दिव्यांग एवं सशक्तीकरण अधिकारी विद्या देवी, परियोजना निदेशक आर0एस0 मौर्या सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।