कृषक बन्धुओं को पाली हाउस एवं मशरूम यूनिट लगाने हेतु किया जाय जागरूक, मशरूम यूनिट लगाने से कृषक बन्धुओं के आय में होगी बृद्धि– जिलाधिकारी

न्यूजलाईन नेटवर्क- डिप्टी ब्यूरो रिपोर्ट 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने गुरुवार को राजकीय पौधशाला लोढ़ी में जिला खनिज निधि से निर्मित मशरूम उत्पादन इकाई तथा राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत द्वारा निर्मित 1000 वर्गमीटर में बने पाॅली हाउस का औचक निरीक्षण किया। जिला खनिज निधि से निर्मित मशरूम इकाई में मशरूम उत्पादन हेतु कम्पोस्ट बैग तैयार करने व यूनिट में उत्पादन कार्य चल रहा है जिसका जायजा लिया। इस दौरान उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले का पहला मशरूम यूनिट है जो जनपद के कृषकों को प्रशिक्षण हेतु एक डेमो के रूप में तैयार किया गया है। पुष्पा सहायक उद्यान निरीक्षक द्वारा बताया गया कि मशरूम उत्पादन के लिए आवश्यक दो चरणों- प्रथम स्पानिंग के लिए 23-25 डिग्री सेल्सियस व द्वितीय- उत्पादन के लिए 15-17 डिग्री सेल्सियस तापमान की आवश्यकता होती है। इसी क्रम में मेवाराम, जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि प्रति बैग लगभग 1.5 से 2 किलोग्राम मशरूम तैयार होता है।इस प्रकार 1600 बैग से लगभग 32 कुन्तल मशरूम का उत्पादन होने का अनुमान है।

इस समय बाजार मूल्य सामान्यतः रू0 125 से 150 प्रति किलोग्राम है। मशरूम के अन्दर उच्च क्वालिटी के एंटीऑक्सीडेंट, प्रोटीन, बी-कॉम्प्लेक्स विटामिन, और फ़ाइबर होता है। ये पोषक तत्व कोशिका और ऊतक क्षति को रोकते है और प्रतिरक्षा प्रणाली को मज़बूत करते है। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत किसानों के निजी प्रक्षेत्र पर मशरूम उत्पादन यूनिट लगाने का लक्ष्य प्राप्त है। जो किसान एक यूनिट लगाता है, तो उस पर 40 प्रतिशत अनुदान देय है। वर्तमान में पाॅली हाउस के अन्दर रंगीन शिमला मिर्च का रोपण किया गया है। जो किसानों के प्रर्दशन हेतु लगाया गया है।

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहाकि व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करते हुए किसानों के यहां पाली हाउस एवं मशरूम यूनिट लगाने का प्रयास किया जाये।जिससे किसानों के आय में वृद्धि हो सकें। पाली हाउस के निर्माण हेतु एकीकृत बागवानी विकास मिशन के अन्तर्गत 50 प्रतिशत अनुदान पर 500 वर्गमीटर से 4000 वर्गमीटर तक पाली हाउस पर अनुदान देय है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!