नहीं थम रहा खनन क्षेत्रों में मौत का दौर, टीपर पलटने से चालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

न्यूजलाईन नेटवर्क- तहसील संवाददाता

ओबरा/सोनभद्र। जिले में खनन क्षेत्र में हादसों में मौत का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा घटना बाड़ी स्थित रमेश सिंह की साईं इंटरप्राइजेज खदान बिल्ली मारकुंडी की है। जहां पर असंतुलित होने के कारण टीपर सीधे गहरी खदान में गिर गयी जिससे टीपर के परखच्चे उड़ गए और वहीं टीपर चालक बिल्ली मारकुंडी वार्ड 01 निवासी हरिलाल पुत्र रामदुलारे लगभग -50 वर्ष थाना ओबरा की तत्काल दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार उक्त घटना गुरुवार की बताई जा रही है। परिजनों का आरोप है कि डाला पुलिस द्वारा परिवार को जानकारी दिए बिना मृतक को पोस्टमार्टम हेतु लोढ़ी जिला चिकित्सालय ले जाया गया।जब घटना कि जानकारी मृतक के परिजनों को हुई तो वह आक्रोशित हो करके आरोपियों पर कार्यवाही और मुआवजे की मांग को लेकर गजराज नगर डाला तिराहे को जाम कर दिया और मौके पर जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी व खदान मालिक को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। वहीं जाम की जानकारी होते ही क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पांडेय व ओबरा थाना प्रभारी राजेश सिंह तत्काल मौके पर पहुंचकरऔर परिजनों को समझा के जाम को हटाने का प्रयास किया। फिर भी परिजन आरोपियों पर मुकदमे और मुआवजे की मांग पर अड़े हुए थे। पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही और प्रशासनिक सहयोग का आश्वाशन देकर लगभग 1 घंटे बाद जाम को खुलवाया जा सका। जाम की वजह से तीनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। जिससे राहगीरो को आने जाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। जाम खुलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

Leave a Reply

error: Content is protected !!