दिन में रैकी, रात को चोरी: थाना विंध्यनगर की 04 चोरियों का खुलासा, 12 लाख रुपये का मशरुका बरामद।

न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी

चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली जिले के थाना विंध्यनगर पुलिस ने दिन में रैकी कर रात को चोरी करने वाले गिरोह के 04 सदस्यों को गिरफ्तार किया और 12 लाख रुपये का मशरुका बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी कादर उर्फ रोहित शाह (26 वर्ष) को पकड़ा, साथ ही दो विधिविरुद्ध बालकों और एक अन्य आरोपी अश्वनी सोनी को भी गिरफ्तार किया।

26 दिसम्बर को सतीश प्रसाद ने थाना विंध्यनगर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि 18 दिसंबर को उनका घर चोरी का शिकार हुआ था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 28 दिसंबर को आरोपियों को पकड़ लिया। मुख्य आरोपी कादर उर्फ रोहित शाह के खिलाफ पहले भी 08 चोरी के मामले दर्ज हैं। गिरोह दिन में सूने घरों की रैकी करता था और रात को चोरी की वारदातें अंजाम देता था। आरोपियों ने सीसीटीवी कैमरे और DVR तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया।

जप्त मशरुका:- 145 ग्राम सोने के जेवरात और सिक्के, 1किलो चांदी, 2 मोटरसाइकिलें, 2 सब्बल, जो चोरी के लिए इस्तेमाल किए गए थे। कुल मिलाकर, पुलिस ने करीब 12 लाख रुपये का मशरुका जप्त कर गिरोह का पर्दाफाश किया और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!