
पट्टी क्षेत्र के बरहूपुर नहर पुलिया के पास की है घटना
न्यूज लाइन नेटवर्क ब्यूरो प्रतापगढ़
जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बरहूपुर निवासी सोनू पुत्र खलील वा मनोज पुत्र रामजतन एवं उमेश सरोज पुत्र हरिश्चंद्र तीनों रविवार की शाम लगभग 5:30 बजे के लगभग बेला रामपुर से टूर्नामेंट देख कर अपने घर जा रहे थे जैसे ही अपने घर के नजदीक बरहूपुर नहर पुलिया के पास पहुंचे थे कि अचानक से सामने से आ रही बोलेरो में बाईक जा टकराई जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी बाइक चला रहे मनोज नहर में जा गिरा तथा पीछे बैठे सोनूऔर उमेश सड़क पर गिर पड़े सूत्रों की माने तो मनोज काफी देर तक डूबा हुआ था!
तीनों घायलों को पट्टी सीएचसी लाया गया! डॉक्टर नीरज सिंह द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए तीन में से दो को मृत घोषित कर दिया! घटना की सूचना मिलने पर पट्टी कोतवाल तथा पट्टी कस्बा इंचार्ज सहित भारी पुलिस बल सीoएच oसी पहुंच कर शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा तीसरी साथी उमेश सरोज का इलाज पट्टी सीएचसी में चल रहा है! घटना की जानकारी जब मृतकों के परिजनों को हुई तो परिजनों में कोहराम मच गया दोनों मृतकों के दो दो बच्चे होने की बात परिजन बता रहे हैं l