
न्यूजलाइन नेटवर्क, रायपुर ब्यूरो
रायपुर : प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक व साहित्यिक संस्था ” वक्ता मंच ” का वार्षिक समारोह परंपरानुसार नव वर्ष के प्रथम रविवार 5 जनवरी’ 2025 को प्रात: 10 बजे राजधानी के वृंदावन सभागृह में आयोजित किया जा रहा है l इस अवसर पर ग्रामीण पृष्ठभूमि के युवा कवि श्री विजय कुमार कोसले के प्रथम काव्य संग्रह “कविता बाग” का विमोचन किया जायेगा l कवि विजय कुमार कोसले, जो छत्तीसगढ़ राज्य के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम नाचनपाली से हैं,वो कई वर्षों से लेखन कर्म कर रहे हैं। ज्यादातर सामाजिक और राष्ट्र प्रेम की भावना से प्रेरित वे अच्छे-अच्छे शीर्षक और विषयों में कविता लिख कर अपने FB Profile के माध्यम से सोशल मीडिया में डालकर लोगों को कुछ न कुछ शिक्षा, संदेश और प्रेरणा देने का काम करते हैं। उनके प्रथम कविता संग्रह में 60 हिंदी और 18 छत्तीसगढ़ी कुल मिलाकर 78 कविताएँ शामिल है l हिंदी व छत्तीसगढ़ी भाषा के इस युवा- नवोदित कवि को विगत वर्ष वक्ता मंच द्वारा “साहित्य श्री” सम्मान से भी नवाजा जा चुका है l दूरस्थ ग्रामीण अंचल के कवि की प्रथम कृति का राजधानी रायपुर में विमोचन एक उत्साहवर्धक घटनाक्रम है l
वक्ता मंच के वार्षिक समारोह के अवसर पर विगत वर्ष शैक्षणिक संस्थानों में संपन्न साहित्यिक व शिक्षाप्रद स्पर्धाओं के विजेता 80 छात्र युवाओं सहित प्रदेश में सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया जायेगा l समारोह के द्वितीय सत्र में प्रदेश भर से आये हुए वक्ता मंच के सक्रिय कार्यकर्ताओं द्वारा वर्ष 2025 में संस्था की सशक्त गतिविधियों की निरंतरता एवं विस्तार हेतु नई कार्य योजना तैयार की जायेगी lवक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश के समस्त प्रबुद्धजनों को इस भव्य व गरिमामय समारोह में आमंत्रित किया है l