
न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी
चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली जिले के खुटार चौकी हरैया गांव में आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज़ रफ्तार से आ रही बोलेरो और स्विफ्ट डिजायर के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई, जिससे बोलेरो में सवार चालक समेत 04 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, स्विफ्ट डिजायर के चालक और तहसील का एक कर्मचारी भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा। दोनों वाहनों की टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि सड़क पर खून और मलबा फैल गया। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरातफरी मच गई।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इस बात की भी जानकारी जुटाई जा रही है कि हादसा तेज़ रफ्तारी या वाहन में किसी तकनीकी खराबी के कारण हुआ। फिलहाल घायलों का उपचार जारी है और उनके जल्द ठीक होने की उम्मीद जताई जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही कुछ समय के लिए प्रभावित रही। पुलिस की ओर से सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।