सिंगरौली: नगर निगम की कार्रवाई में 10 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जप्त।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/मध्य प्रदेश। केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के सिंगरौली इकाई और नगर पालिक निगम सिंगरौली के संयुक्त छापेमारी कार्यवाही में बैढ़न जोन अंतर्गत बाजार में दुकानदारों के यहां कार्यवाहियां की गई। इस दौरान 10 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जप्त किया जाकर 2500 रुपए का स्पॉट फाइन किया गया।

ज्ञातव्य हो कि सिंगरौली शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है और निर्देशों की अवहेलना करने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही और जप्त का अभियान चलाया जा रहा है। उक्त कार्यवाही के दौरान प्रदूषण बोर्ड से सैंपलर राजकुमार मास्टकेर केमिस्ट धर्मेंद्र सिंह, एनगर पालिक निगम सिंगरौली से उप स्वच्छता पर्यवेक्षक अशोक त्रिपाठी एवं आईईसी टीम से नरेंद्र चौबे और समस्त टीम मेंबर की मौजूदगी रही।

Leave a Reply

error: Content is protected !!