अंग्रेजों के जुल्म के मूक गवाह माहपुर हॉल्ट पर 4 दिनों से चल रहा अनशन खत्म, डीआरएम ने भेजा प्रतिनिधि

गाजीपुर सैदपुर धर्मेश सोनकर की रिपोर्ट

सादात/भीमापार। अंग्रेजों के जमाने से कुछ दिनों पूर्व तक रेलवे स्टेशन की हैसियत रखने वाले माहपुर जंक्शन को हाल्ट बनाए जाने के विरोध में अम्बेडकर आजाद पार्टी के अध्यक्ष रोहित बादल द्वारा किए जा रहे अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल को खत्म कर दिया गया। अनशन के चौथे दिन बुधवार को डीआरएम के प्रतिनिधि के रूप में औड़िहार जंक्शन के अधीक्षक रामजी यादव और जिपं सदस्य खेदन यादव पहुंचे और उन्होंने समझा बुझाकर रोहित को पानी पिलाकर अनशन समाप्त कराया। इसके बाद पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन लेते हुए हर संभव मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया। माहपुर रेलवे स्टेशन को हाल्ट बनाये जाने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल के चौथे दिन करीब 35 से 40 की संख्या में प्रदर्शनकारी रेलवे प्लेटफार्म से होकर ट्रैक पर आ गए। आरपीएफ द्वारा लोगों को समझाया जा रहा था तभी दो प्रदर्शनकारी मुकुंद चौहान पुत्र रमाशंकर चौहान तथा राजेश चौहान पुत्र हरी लाल चौहान निवासी ईश्वरपुर सैदपुर रेलवे ट्रैक पर आकर बैठ गए। आरपीएफ द्वारा समझा बुझाकर ट्रैक से हटाकर दोनों को प्लेटफार्म पर लाया गया। सूचना पर पहुंची सैदपुर पुलिस के समझाने बुझाने के बाद प्रदर्शनकारियो को प्लेटफार्म से बाहर किया गया। वहीं औड़िहार स्टेशन अधीक्षक रामजी सिंह यादव ने स्टेशन की बहाली, कृषक व इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव सहित पांच सूत्रीय मांग पत्र लेते हुए पानी पिलाकर अनशन खत्म कराया। इस मौके पर प्रह्लाद सिंह, हरिकिशुन चौहान, हीरा, कन्हैया, अंजना, दुर्गा, शांति, सुशीला, सीमा, अनिल पांडेय, रामअवध, रामानंद, अवधेश चौहान आदि रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!