सोनभद्र: पिकनिक मनाने गए युवक की रिहंद बांध में डूब कर मौत।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। बीजपुर एनटीपीसी रिहंद परियोजना में कार्यरत कुबेर कम्पनी के कर्मचारी की रविवार को पिकनिक मनाने के दौरान रिहंद बांध में डूबने से मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर उपस्थित साथियों में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुँची पुलिस और प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने गोताखोरों की मदत से शव की तलाश शुरू की लेकिंन रात होने के कारण शव खोजने में कठिनाई के कारण देर रास्त तक शव की तलाश जारी थी। जानकारी के अनुसार विनयकुमार सिंह पुत्र भूपेंद्र सिंह उम्र 24 निवासी अब्दुल हमीद नगर सैदपुर गाजीपुर साथियों के संग पिकनिक मनाने बोट प्वाइंट गया था इसी बीच वह गहरे पानी मे चला गया जिसके कारण उसकी मौत हो गयी।प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने कहा गोताखोरों की मदत से शव की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!