न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट
सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। नगवां ब्लॉक अंतर्गत माची से किरहुलिया बैरियर तक लगभग 22 किमी प्रधानमंत्री सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमे संबंधित विभाग और ठेकेदार की मिलीभगत से घटिया मानक विहीन कार्य कराया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त हो गया था ठेकेदार द्वारा माची गांव में लगभग दो सौ मीटर सीसी का निर्माण किया जा रहा था जिसमे डाला की काली गिट्टी की बजाय चितरंगी सफेद गिट्टी प्रयोग में लाई गई है और सीसी की ढलाई कही सात इंच तो कही पांच इंच की गई है जिसका ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया था इसके बाद ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों संग निर्माण कार्य रुकवा दिया फिर ठेकेदार ने ग्राम प्रधान को ही मैनेज कर लिया और फिर से गुणवत्ताहीन कार्य करना शुरू कर दिया।
जिस मामले को कई समाचार पत्रों पोर्टलों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था घटिया निर्माण कार्य को लेकर एक पत्रकार ने ट्वीट करते हुए मामले को डीएम सोनभद्र सहित पीडब्ल्यूडी के ऑफिसियल वेबसाइट पर शिकायत की थी जिसकी जांच पी एम जी एस वाई द्वारा सिर्फ कागजी खाना पूर्ति कर आख्या लगा दिया कि शिकायत कर्ता के साथ कार्य का निरीक्षण किया गया और शिकायत कर्ता संतुष्ट है जबकि पत्रकार का आरोप है कि विभाग का कोई अधिकारी शिकायत कर्ता से संपर्क नही किया है नही सिकायतकर्ता ने किसी के साथ कार्य का निरीक्षण किया है आख्या में जो रिपोर्ट और फोटो लगाए गए है उसमे साफ दिख रहा है कि अधिकारी किसी दूसरे पत्रकार के साथ निरीक्षण कर रहे हैं।
विभाग की फर्जी झूठी कहानी से प्रदेश सरकार को बदनाम करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं भ्रष्टाचार चरम पर है वही इस मामले को लेकर AE से बात की गई तो उनका कहना है कि जेई ने बिना शिकायत कर्ता से संपर्क किए कैसे आख्या लगा दिया हम इसे देखते है। शिकायत कर्ता ने जिलाधिकारी सोनभद्र से जांचकर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है जिससे की लोक निर्माण विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जा सके।