समाजवादी पार्टी की जिला कार्यालय पर मासिक बैठक संपन्न।

न्यूजलाईन नेटवर्क- डिप्टी ब्यूरो – राजेश तिवारी

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-शनिवार को समाजवादी पार्टी जनपद सोनभद्र के नगर पालिका रावर्टसगंज की मासिक बैठक जिला पार्टी कार्यालय पर की गई। जिसकी अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष सरदार पारब्रह्म सिंह एवं संचालन नगर पालिका महासचिव जितेंद्र कुमार ने किया।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बैठक के प्रभारी विमलेश सिंह पटेल उपस्थित थे । बैठक को संबोधित करते हुए बैठक प्रभारी विमलेश पटेल ने कहा कि आप लोगों की जिम्मेदारी है कि नगर पालिका के प्रत्येक वार्ड में घूम कर समाजवादी पार्टी की नीतियों को पहुंचाने का काम करें और संगठन को मजबूत करने का काम करें । क्योंकि भाजपा सरकार केवल पूजी पतियों की सरकार है। इस सरकार में भ्रष्टाचार लूट हत्या डकैती अपहरण जैसी तमाम घटनाएं चरम सीमा पर है। भाजपा सरकार में किसान बेहाल है इस भाजपा सरकार को किसानों से कोई लेना देना नहीं है जबकि किसान ही अन्नदाता है ।

बैठक को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष सरदार पारब्रह्म सिंह ने कहा कि हम नगर के पदाधिकारी की जिम्मेदारी है कि हम लोग वोटर लिस्ट में अपने परिवार एवं अपने प्रत्येक वार्ड की मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में देख ले और जिनका नाम छूटा है उसे बढ़ाने का काम करें और जो मतदाता सूची में फर्जी नाम है उसको कटवाने का काम करें । बैठक में नगर पालिका रावटसगंज के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!