भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा महलपुर खेवना परसोई मार्ग, ग्रामीणों ने की सड़क निर्माण की मांग।

न्यूजलाईन नेटवर्क- ब्लॉक संवाददाता- राजनारायण सिंह

चोपन/ सोनभद्र – विकास खण्ड चोपन अन्तर्गत प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 2020 में इस सड़क का शिलान्यास हुआ था और पूरा करने की नियत तिथि जानकारी के अनुसार दिसंबर 2022 थी । जबकि तय समय के बाद भी उक्त सड़क का निर्माण आज तक नहीं हो सका। जन प्रतिनिधियों के द्वारा बार-बार पूछने पर बताया जाता है कि जंगल विभाग के द्वारा इस सड़क के निर्माण कराने में रोक दिया जाता है । जबकि इस सड़क से हजारों ग्रामीणों का प्रतिदिन आना-जाना लगा रहता है ।

सेतु निगम द्वारा इसी सड़क को मिलाने के लिए खैरटीया गांव से सेक्टर 2 होते हुए एक नया पुल बनाया गया है । पुल बनकर तैयार है लेकिन सबसे बड़ी विंडबना यह है कि जिस उद्देश्य से पुल का निर्माण कराया गया था, वह काम आज भी अधर में लटका हुआ है। जिससे परसोंई चकाडी ,बैरपुर मैराडार खैरही फफराकुंड आदि स्थानों के निवासियों के लिए अभिशाप साबित हो रहा है। जो कि यह सड़क ही ग्रामीणों के लिए एकमात्र रास्ता है ।

इसके बन जाने से यूपी और एमपी आने जाने वाले ग्रामीणों के लिए वरदान साबित होगी । लेकिन यह सड़क आज भी सड़क जस का तस पड़ा हुआ है। इसके अभाव में नदी के उस पार का क्षेत्र काला पानी के नाम प्रसिद्ध है ।जिसके संबंध में लोगों का कहना है कि जनहित के मामले में प्रशासन आखिर मौन क्यों है। स्थानीय लोगों ने तत्काल सड़क निर्माण कराने की मांग की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!