समाज सेवा के साथ मनाया जाएगा ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह का जन्म दिन

पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप उर्फ मोती सिंह, एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवाकांत ओझा कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
धर्मेंद्र मिश्रा( ब्यूरो चीफ)
न्यूज लाइन नेटवर्क प्रतापगढ़
:
14 जनवरी को जनपद के बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लॉक के लोकप्रिय ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह का जन्मदिन विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी सामाजिक सेवा से प्रेरित होगा lब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह के जन्मदिवस के उपलक्ष में उनके चाहने वालों एवं प्रशंसकों में उनके जन्मदिवस को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है! जन्मदिन के उपलक्ष में नाना प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, जिसमें पर्यावरण संरक्षण तथा सामाजिक सहयोग एवं कंबल वितरण का कार्यक्रम सम्मिलित किया गया है! इस कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह द्वारा आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम उनके निज आवास रामकोला ग्राम स्थित श्री साईं धाम पर उनके द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया जाएगा! कार्यक्रम का श्री गणेश सुंदरकांड पाठ के साथ प्रारंभ किया जाएगा तथा इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा! इसी बीच देश के चौथे स्तंभ के रूप में स्थापित पत्रकारों का सम्मान समारोह कार्यक्रम भी रखा गया है! इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में प्रमुख सहयोगी संजीव सिंह (पेशकार), सतीश सिंह (प्रबंधक), अजय सिंह (टक्कू), हरीश जायसवाल,अनिल तिवारी प्रधान, सचिन सिंह, सहित अन्य सहयोगी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैंl

Leave a Reply

error: Content is protected !!