

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले अंतर्गत तुर्की थाना क्षेत्र के सुमेरा नुर नगर गांव में सूत्रों के मुताबिक जमीनी विवाद को लेकर तीन लोगो को गोली मार डाली। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
वही,दो लोगो का इलाज शहर स्थित निजी अस्पताल में चल रहा है।जहाँ स्थिति गंभीर बताई जा रही हैं।वही, घटना के बाद आरोपी फरार बताया जा रहा है।
इस घटना के संबंध में थानाध्यक्ष कुमार प्रमोद सिंह ने बताया कि सुमेरा नूरनगर गांव निवासी सुरेश साह का जमीनी विवाद अपने पट्टीदार के साथ कई वर्षों से चल रहा था।रविवार की रात उनके घर का दरवाजा पीटा गया।दरवाजे पर जैसे ही सुरेश साह अपने पुत्र अजय साह व पोता अंकुश कुमार के साथ पहुँचे।उसी दौरान तीनो को गोली मार दिया गया।गोलियों की आवाज सुनकर जैसे ही परिजन पहुँचे।घटना को देखकर चीख पुकार मच गई।आनन फानन में तीनों को शहर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहाँ अजय साह को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।


वही,घटना के बाद आरोपी युवक फरार हो गया।बताया जाता है कि आरोपी की शादी नहीं हुई हैं।वही,मृतक पेशे से चालक बताए जा रहे हैं।मृतक तीन भाइयों में बड़े बताए जा रहे हैं।
ईधर देर रात हुए घटना के बाद गांव के लोगो मे दहशत व्याप्त हो गया है।परिजनों का कहना है कि आरोपी कई बार गोली मारने की धमकी दे चुका था।वही,घटना के बाद पुलिस गांव में लगातार कैंप कर रही हैं।थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर रही हैं।पुलिस के लिए बहुत बड़ी चुनौती है अपराधी अपराध कर फरार हैं ।
रिपोर्ट -जीकेपी राजू:-