बिना अनुमति एसएमसी हॉस्पिटल में संचालित कैंटीन सीलबंद,जानें कहां का मामला

न्यूज़लाइन नेटवर्क, रायपुर ब्यूरो
रायपुर :
कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एसएमसी हॉस्पिटल के बेसमेंट पार्किंग क्षेत्र में बिना अनुमति संचालित केंटीन और डाइनिंग एरिया को सीलबंद किया गया। हॉस्पिटल संचालक को पूर्व में कई बार नोटिस देने के बाद भी बेसमेंट पार्किंग में बिना अनुमति संचालित केंटीन और डाइनिंग एरिया का संचालन बंद नहीं किये जाने पर कार्रवाई की गई।


एसएमसी हॉस्पिटल द्वारा सड़क को सामने की ओर घेरकर बनाये गए रेम्प को हटाने की कार्रवाई की गई है। सड़क पर रेम्प बनाये जाने से वहां लगातार सड़क यातायात बाधित रहने से जाम लग रहा था।
यातायात जाम की समस्या रेम्प हटाने के तत्काल बाद दूर हो गई और यातायात सुगम और सुव्यवस्थित हो गया, जिससे नागरिकों को राहत मिली।

Leave a Reply

error: Content is protected !!