सिंगरौली: बरगवां पुलिस ने भारी मात्रा में गांजे के साथ महिला को पकड़ा, पड़ोसी राज्य से लाकर करती थी नशे का कारोबार।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/मध्य प्रदेश। जिले में नशे के सौदागर किस कदर अपने पैर पसार चुके हैं, इस बात का अंदेशा इससे लगाया जा सकता है कि पुरुषों के साथ अब महिलाएं भी इसकी तस्करी में लिप्त दिखती हैं। ताजा मामला बरगवां का है जहां एक 26 वर्षीय महिला को पुलिस ने करीब 1 किलो 200 ग्राम अवैध गाँजे के साथ पड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरगवां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम बरहवाटोला की महिला फूलकुमारी बसोर पिता मिथुन बसोर बरहवाटोला जंगल आफिस तरफ आने वाली कच्ची सड़क के किनारे भारी मात्रा में गांजा लिए बिक्री करने हेतु बैठी है।

मुखबिर की जानकारी को वरिष्ठ अधिकारियों से अवगत कराया गया। जिसके बाद सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा व एसडीओपी कृष्ण कुमार पांडे के मार्गदर्शन में बरगवां निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा ने सहायक उपनिरीक्षक विशेश्वर प्रसाद साकेत के साथ एक पुलिस टीम गठित कर ग्राम बरहवाटोला रवाना किया। जहां आरोपिया फूल कुमारी बसोर निवासी ग्राम डिबुलगंज धईकार बस्ती थाना अनपरा जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश को पकड़ा गया। पुलिस को उसके पास से 18000 कीमत का 1 किलो 202 ग्राम अवैध गांजा मिला। इसके बाद आरोपिया के विरुद्ध धारा 8, 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

इस मामले में पुलिस ने बताया कि फूलकुमारी का ससुराल पड़ोसी राज्य में है और उसका मायका बरगवां में। वह पड़ोसी राज्य से गांजा लाकर क्षेत्र में बेचा करती थी।

इनकी रही भूमिका:- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा के नेतृत्व मे स.उ.नि. विशेषर साकेत, प्र.आर. मनोज गौतम, संजय यादव, आर. प्रतीक कुमार, अरविन्द यादव, प्रशान्त सिंह, अरूणेन्द्र मिश्रा, म. आर. कीर्ति कुशवाहा की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

error: Content is protected !!