
न्यूजलाईन नेटवर्क – ब्लॉक संवाददाता- सतीश तिवारी
कोन/सोनभद्र। विकास खण्ड कोन के कई स्थानों पर मकर संक्रांति के दिन मेला लगता है। लोग वहाँ जाकर स्नान कर मकर संक्रांति मनाते हैं। क्षेत्र के चाचीकला पुल के पास लोगों की काफी भारी संख्या में भीड़ रहती है। लोग नहाते हैं और वहां मेले का लुफ्त उठाते हैं। एवं रामगढ़ गाय घाट के पास भी मेले का आयोजन होता है जो क्षेत्र के लोग काफी उत्साह के साथ सोन नदी में स्नान करते हैं और मेले का लुफ्त उठाते हैं इसी क्रम में क्षेत्र के पांडु नदी चट्टान के पास लोग की काफी भीड़ रहती है। एवं लोग मेले का लुफ्त उठाते हैं बता दे कि पुरानी मान्यता के अनुसार वहां पर पांडवों द्वारा विश्राम किया गया था। पांडवों द्वारा पानी के लिए तीर से वेध कर पत्थरों के वीच पानी निकाला गया था। स्थानीय लोगो ने बताया कि यहाँ प्रचण्ड गर्मी पड़ने पर भी पत्थरों के बीच पानी निकलता रहता है। इस जगह की गहराई बहुत है। हम लोगों ने देखा है। लोगो कि मान्यता है कि पांडु नदी की शुरुआत यही से हुआ है। बतादे कि मकर संक्रांति के दिन यहाँ भारी संख्या में भीड़ होती है लोग घर से यहाँ पर आकर स्नान करते हैं और मकर संक्रांति मानते हैं तथा मेले का लुफ्त उठाते हैं।