
न्यूजलाईन नेटवर्क- जिला संवाददाता – राजन जायसवाल
सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के वैष्णो मंदिर के पास वाराणसी शक्ति नगर राजमार्ग रोड वनबे होने के बाद मंदिर के बगल में ट्रांसपोर्ट की वजह से आए दिन गाड़ियां रोड पर खड़ी रहती हैं। जहाँ छोटी बड़ी दुर्घटनाएं घटती रहती हैं।
जिसके क्रम में मंगलवार दोपहर में एक महिला सब्जी बेचकर आ रही थी कि ट्रक ने ट्रांसपोर्ट से चला ही था कि महिला को धक्का मारते हुए चढ़ा दिया। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इसकी सूचना निषाद पार्टी जिला अध्यक्ष अनिकेत निषाद को मिला उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल महिला को निजी साधन से चोपन अस्पताल ले जाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक अधेड़ महिला हिरामनी उम्र लगभग 55 वर्ष पत्नी वंशू निवासी वैष्णो मंदिर डाला बारी की बताई जा रही है। जिसे एक ट्रक ने बाएं साइड से रौंदा दिया और अधेड महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
जिला अध्यक्ष ने बताया कि मंदिर के बगल में ट्रांसपोर्ट होने की वजह से दर्शनार्थि आते जाते रहते है। घायल महिला की स्थिति नाजुक देखते हुए चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची चोपन पुलिस व डाला पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर अग्रीम कार्यवाही में जुट गई।