स्वामित्व योजना अंतर्गत हितग्राहियों को भूमिस्वामी अधिकार अभिलेख का होगा वितरण।अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में आयोजित होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने जानकारी देते हुये बताया कि भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा स्वामित्व योजना का केन्द्र स्तरीय कार्यक्रम दिनांक 18 जनवरी को किया जाना है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से संपूर्ण देश से चयनित स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से बात करना एवं इलेक्ट्रानिक माध्यम से अधिकार अभिलेख का वितरण किया जाएगा। उक्त योजना के अंतर्गत जिलो मे पात्र हितग्राहियों को भूमिस्वामी अधिकार अभिलेख का वितरण सांसद, विधायक एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति मे अटल सामुदायिक भवन बिलौंजी में 11:00 बजे आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से किया जाएगा। साथ ही ग्राम पंचायत स्तर में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जायेगा।

कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा संबंधित अधिकारियो को निर्देश दियें गये है कि जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ साथ पंचायतो में आयोजित होने वाले कार्यक्रमो में बेवकास्ट के माध्यम से प्रसारण सुनिश्चित करेगें एवं कार्यक्रम के उपरान्त स्वामित्व योजना के अन्तर्गत वितरण से शेष पात्र हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख के वितरण की कार्यवाही करेगें।उन्होंने निर्देश दियें कि स्वामित्व योजना अन्तर्गत वितरित किये जाने वाले अधिकार अभिलेख भू-लेख पोर्टल पर तहसीलदार लागिन में उपलब्ध कराये गये है। कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए है कि कार्यक्रम के पूर्व सभी तैयारिया सुनिश्चित कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!