कड़कती ठंड में हिंडालको रेनुसागर के ग्रामीण विकाश विभाग की मानवीय पहल।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। अनपरा हिण्डालको रेनूसागर के यूनिट हेड आर.पी. सिंह के दिशा निर्देशन में ग्रामीण विकाश विभाग रेनुसागर के तत्वावधान में सुदूरवर्ती ग्राम पंचायत कुलडोमरी के टोला बड़हरा में सामाजिक दायित्व के तहत कड़कड़ती ठंड से निजात दिलाने के लिए बीते 17 जनवरी को जरूरत मन्द ग्रामीणो को कम्बल वितरण किया गया। ग्रामीण विकाश विभाग के प्रभारी संजीव श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि के समक्ष ग्रामीण विकाश विभाग द्वारा किये गये कार्यो की विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम का शुभारम्भ हिण्डाल्को रेनुसागर के संचालन विभाग के प्रमुख मनीष जैन, विभागाध्यक्ष मानव संसाधन प्रणव सोनी, आईटी हेड ललित खुराना, सीएचपी मेंटिनेंस हेड मनीष सिंह, सीएचपी ऑपरेशन हेड आशुतोष सिंह, राकेश कुमार सिंह, ने कुलडोमरी ग्राम पंचायत के कम्पोजिट विद्यालय बड़हरा विकाश खण्ड म्योरपुर के आस-पास के ज़रूरतमंदों ग्रामीणों को हाड़ कपा देने वाली  ठंड से निजात दिलाने के लिये कम्बल वितरण कर किया।हिण्डाल्को रेनुसागर के संचालन विभाग के प्रमुख मनीष जैन ने अपने सम्बोधन में कहा कि ग्रामीण विकाश विभाग रेनुसागर का मानवीय पहल है, उसकी जितनी प्रसंशा किया जाय वह कम है।

जहाँ संस्थान द्वारा जरूरत मन्द  260 ग्रामीणों को कम्बलों का वितरण किया गया। वही कम्बल पाकर ठंड में ठिठुर रहे सुदूरवर्ती ग्रामीणों ने उक्त अधिकारियों को दिल से दुआएं दीं। कार्यक्रम का सफल बनाने में राजनाथ यादव का सराहनीय सहयोग रहा है। इस अवसर पर रेनुसागर के अधिकारी एवं कर्मचारी गिरीश कुमार, सुब्रम, रागिनी पांडेय, सोनाली, शास्वत एवं गणमान्य नागरिक सहित ग्राम पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!