बिजली विभाग की मनमानी से आम जनता परेशान।

न्यूज़लाइन नेटवर्क – संवाददाता राज नारायण

चोपन/सोनभद्र। प्रतिदिन बिजली विभाग की करेस्तनी से आम जनता परेशान रहती है कहीं कोई बिजली विभाग की बिल से परेशान है तो कहीं खंबा खड़ा करके लाइन नहीं दी जा रही है नया कारनामा है मान्यवर काशीराम आवास गजराज नगर ओबरा सोनभद्र का जहां विभाग के कुछ कर्मचारियों द्वारा मात्र 45 घरों की लाइन काट दी गई है और कहा जाता है कि बिजली के बिल भरने के बाद आपकी लाइन जोड़ी जाएगी जबकि विभाग द्वारा यहां पर 2011 में कनेक्शन निशुल्क ₹10 का जमा करा कर दिया गया था उसके बाद विभाग द्वारा 2015 में लगभग 13000 का बिल दिया गया उसके कुछ दिन बाद फिर यह बिल बंद कर दिया गया अब 08 जनवरी 2025 में विभाग द्वारा मान्यवर काशीराम आवास के निवासियों के लगभग 45 घरों की लाइन को बंद कर दिया गया और कहा गया कि बिजली के बिल जमा करेंगे तो लाइन जोड़ी जाएगी नहीं तो नहीं यहां के निवासियों द्वारा बताया गया कि अगर इतना पैसा हमारे पास होता तो हम अपना घर बना करके कहीं अन्यत्र निवास करते हम सब यहां के निवासी अत्यंत गरीब और निर्धन परिवार से हैं जिनके पास इतना पैसा नहीं है कि हम बिजली का बिल भर सके हम सब के बच्चों का बोर्ड का एग्जाम जल्दी शुरू होने वाला है बिजली के अभाव में बच्चे अपनी तैयारी नहीं कर पा रहे हैं। विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से निवेदन है कि हम सब के निर्धनता को ध्यान में रखकर कोई ऐसा रास्ता निकाले जिससे हम सब की समस्या का समाधान हो सके

Leave a Reply

error: Content is protected !!