
कटिहार : रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (ए) के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व सांसद प्रत्याशी बासुकीनाथ शाह और पार्टी के सीमांचल प्रदेश अध्यक्ष दीपक कुमार चौरसिया उर्फ दीपक भगत, पार्टी की बिहार प्रदेश महिला अध्यक्ष व दलित मजदूर किसान मोर्चा राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष व पुलिस इंडिया रिफाॅर्म की महिला प्रदेश अध्यक्ष व भावी विधायक सलोनी देवी के निर्देशानुसार रंजीत मंडल को टपका पंचायत का वार्ड नंबर 11 का अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया और ओमप्रकाश शाह को सरवासा पंचायत संयोजक एवं वार्ड नंबर 5 का अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया और जगन पासवान को कटिहार जिला के नगर वार्ड का वार्ड नंबर 1 संयोजक पद पर नियुक्ति किया गया एवं पार्टी का सदस्यता अभियान भी चलाया गया तमाम कार्यकर्ता में खुशी का माहौल है, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (ए) के राष्ट्रीय सचिव बासुकीनाथ शाह जी ने कहा की पार्टी पूरे बिहार में 243 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी गई है तमाम विधानसभा में विधायक प्रत्याशी का भी चयन हो रहा है हमारी पार्टी बिहार में सरकार में आती है तो जो भी मुद्दा पार्टी ने रखा है उसे लागू करने का तुरंत काम किया जाएगा और हमारी पार्टी आर्थिक आजादी की बात करती है भारत में वर्तमान में जितने भी पार्टी हैं सभी पार्टी जाति धर्म के राजनीतिक करती है हमारी एकमात्र पार्टी है रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए)जो बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी ने बनाया था 1956 में संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर जी का कहना था की जनता जल जमीन जंगल की मालिक है उन्हें मालिकाना हक मिलना चाहिए आज वह दुनिया में नहीं है बाबा साहब लेकिन सभी के दिलों में है जय भीम ,जय संविधान, जय मूलनिवासी.