26 जनवरी को तहसील प्रागंण में होने वाले अखण्ड भारत सांस्कृतिक महोत्सव डांस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 142 प्रतिभागियों ने दिया ऑडिशन।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। रविवार को अखण्ड भारत सांस्कृतिक मंच के द्वारा कराए जा रहे डांस प्रतियोगिता के ऑडिशन में दुद्धी नगर पंचायत स्थित महावीर सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में 142 प्रतिभागियों ने डांस ऑडिशन में भाग लिया।

जिसमें 116 ने एकल डांस में तथा ग्रुप डांस में 26 प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिया। ऑडिशन लेने के लिये जज का पैनल रितु सोनी, रोहित कुमार, राहुल अग्रहरि, विवेक पांडे, मौजूद रहे। इस दौरान अखण्ड भारत सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने बताया कि लगभग 100 से ऊपर प्रतिभागियों को ऑडिशन के बाद सेलेक्ट किया जाएगा जिसकी सूचना ऑडिशन में सेलेक्ट हुए प्रतिभागियों को फोन के माध्यम से दे दी जाएगी। ऑडिशन में सेलेक्ट हुए प्रतिभागियों का फाइनल डांस 26 जनवरी दिन रविवार को दोपहर 12:00 बजे तहसील प्रागंण में होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को कई आकर्षक पुरस्कार सहित नगद इनाम भी दिया जाना है तथा सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा।

इस मौके पर मुख्य रूप से नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन, समाजसेवी व सभासद राकेश आजाद, कार्यक्रम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुमित सोनी, महामंत्री भोलू जायसवाल, कोषाध्यक्ष मनीष जायसवाल, मंत्री सोनू जायसवाल, प्रियांशु अग्रहरि, पीयूष कसेरा, मोती अग्रहरि, संदीप तिवारी, प्रियांशु सोनी, उज्ज्वल शुक्ला, आशुतोष गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!