
न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली : पुलिस अधीक्षक मुंगेली, भोजराम पटेल के द्वारा प्रदेश में नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव हेतु आदर्श आचार संहिता लागु होने के उपरांत जिला क्षेत्रांतर्गत एवं सरहदी क्षेत्रों में सघन चेक पॉईंट लगाकर अवैध रूप से मादक पदार्थ शराब एवं गांजा तस्करी व नशा का व्यापार करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक लोरमी श्रीमती माधुरी धिरही के कुशल मार्गदर्शन पर थाना लालपुर पुल चौक के पास चेकिंग के दौरान बिजराकापा तरफ से एक मोटर सायकल में तीन सवारी आते दिखे, जिसे रूकवाकर पूछताछ किये जो गोल मोल जवाब देने लगे, संदेह होने पर गाड़ी के टंकी पर रखे बैग को खोलवाकर तलाशी ली गयी, बैग में मादक पदार्थ गांजा होने पर कर्मचारी को गवाह बुलाने भेजा गया, गवाह आने पर समक्ष गवाह के तलाशी ली गयी, तलाशी पर 4 पैकेट में कुल 8 किलो 45 ग्राम मादक पदार्थ गांजा रखा मिला, जिसके संबंध में पूछताछ करने पर बिक्री करने हेतु मुंगेली तरफ लेकर जाना बताये। तीनों आरोपियों में मोटर सायकल क्रमांक सीजी 28 क्यू-5339 के चालक ने अपना नाम अजीत कुमार सिसोदिया ग्राम पीपरखुंटी थाना लोरमी एवं उसके साथी रिश्तेदार दिनेश पिता जयसिंह पारधी उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 3 मारो थाना नांदघाट जिला बेमेतरा एवं 1 महिला आरोपी रीना शिकारी पति मनोज उम्र 35 वर्ष निवासी मटियारी थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग. के संयुक्त कब्जे से 4 पैकेट में मादक पदार्थ गांजा वजन 8 किलो 45 ग्राम कीमती 81000 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक सीजी 28 क्यू-5339 मिला जिसे जप्त कर आरोपीगण अजीत सिसोदिया, दिनांश पारधी एवं रीना शिकारी का कृत्य अपराध धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाये जाने से दिनांक 21.1.2025 को गिरफ्तार कर ज्यूडीशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक नंदलाल पैकरा प्रभारी साईबर सेल मुंगेली, उप निरी. लक्ष्मण खुंटे थाना प्रभारी लालपुर, सउनि मनकराम ध्रुव, प्र.आर. दयाल गावस्कर, यशवंत डाहिरे, आर. भेषज पाण्डेकर, अतुल सिंह, राजू साहू, गिरीराज सिंह, महेन्द्र सिंह, राकेश बंजारे, हेमसिंह, रिपीन बनर्जी, गुलाब रात्रे एवं म.आर. उमेश तेता की सराहनीय भूमिका रही।