पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई, फरियादियों की समस्याओं को सुना।

न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी

चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री ने फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान करना है। फरियादियों की शिकायतों के आधार पर उन्होंने संबंधित राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में विभिन्न प्रकार के मामलों की सुनवाई की गई, जिनमें व्यक्तिगत विवाद, चोरी, जमीन संबंधी समस्याएं और अन्य अपराध शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया कि हर शिकायत का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली को और प्रभावी बनाने के लिए अधिकारियों से और बेहतर तालमेल की भी अपेक्षा की। फरियादियों ने भी इस पहल को सराहा और भविष्य में ऐसे आयोजनों के निरंतर होने की उम्मीद जताई। यह कदम सिंगरौली पुलिस द्वारा जनता के साथ सीधा संवाद स्थापित करने और कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने के प्रयासों का हिस्सा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!