कोन संवाददाता- राजन जायसवाल।
कोन ।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र तथा क्षेत्राधिकारी ओबरा के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोन लक्ष्मण पर्वत द्वारा प्रार्थना पत्र के जांच के दौरान शांति भंग करने की संभावना की दृष्टिगत दो नफर अभियुक्त को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दो अभियुक्त अंगद कुमार जायसवाल पुत्र हीरा जायसवाल एवं विष्णु दत्त जायसवाल पुत्र हीरा जायसवाल निवासीगण चांचीकला से शुक्रवार को सुबह लगभग10 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया । वही कचनरवा में स्थित इंडियन बैंक को चेक कर संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ किया गया साथ ही कचनारवा में लगे अतिक्रमण को हटाया गया तथा साइबर अपराध के बारे में कोन थाना प्रभारी द्वारा बताया गया।