ओबरा के शिक्षा निकेतन में शपथ लेते ओबरा शिक्षा समिति के निर्वाचित पदाधिकारी।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ओबरा संवाददाता – श्याम जी पाठक

ओबरा/सोनभद्र। शिक्षा निकेतन इंटरमीडियट कॉलेज ओबरा सोनभद्र की प्रबंध समिति ओबरा शिक्षा समिति का चुनाव उपरांत शपथ ग्रहण पूर्ण हुआ। ओबरा शिक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष और मुख्य अतिथि ईश्वरी नारायण सिंह ने नव निर्वाचित अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, प्रबंधक राकेश मिश्र, उप प्रबंधक जगदीश प्रसाद पाण्डेय, कोषाध्यक्ष कृष्णानंद वर्मा, सदस्य सुरेश नारायण, अशोक राय, अजय कुमार चतुर्वेदी, उत्तम कुमार मिश्र, राजेश तिवारी, शैलेश कुमार पाण्डेय, ज्ञान शंकर शुक्ल को शपथ दिलाई। स्वागत व आभार प्रधानाचार्य मुकुंद सिंह गौर ने किया। शपथ ग्रहण का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना, स्वागत गीत आंचल, शगुन और रमा ने प्रस्तुत किया। संचालन प्रवक्ता प्रमोद चौबे ने किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!