
न्यूजलाइन नेटवर्क , स्टेट ब्यूरो
कोरबा : 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया।

इस अवसर पर कलेक्टर अजीत वसंत, एसपी तिवारी , निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय सहित अन्य विभागीय अधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।