
संभल/ रजपुरा :
विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम पथरा में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय मंत्री गुलाब देवी जी के प्रतिनिधि चन्द्र सेन दिवाकर छोटू भाई, मनोज कठेरिया एडवोकेट, सतीश अरोरा एडवोकेट,गीता रानी यह विशिष्ट अतिथि रहे,चन्द्र सेन दिवाकर छोटू भाई ने अपने वक्तव्य में मोदी जी योगी जी द्वारा रचित योजनाएं जो किसान, बहन बेटी,गरीब,युवा,के लिए है उसमें कोई भी अधिकारी इनसे किसी भी तरह से रिश्वत न ले और आसानी, सुलभता से योजना का लाभ देl
2024 मोदीजी की हैट्रिक तैयार हैं सहयोगी बनकर राष्ट्र वैभव में अपना सहयोग देवें मनोज कठेरिया एडवोकेट ने कहा कि योजनाएं सभी वर्गों को बराबर हक देती हैl
गीता रानी ने सभी का आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम में सतीश अरोरा,राम सिंह सैनी,राजू ठाकुर,पूनम रानी प्रधान,के पी सिंह,हरि नारायण शर्मा,इच्छा राम दिवाकर,श्री पाल दिवाकर,आदि तमाम लोग थे गर्भवती महिलाओं को फल दिये बच्चों को अन्नप्राशन करवाया,शपथ सभी लोगो को राष्ट्रीय भाव से जुड़ने की करवा दी l