एनसीएल ने उमंग और उल्लास के साथ मनाया देश का 76वां गणतन्त्र दिवस।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली।

सिंगरौली मध्य प्रदेश। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में रविवार को देश का 76वां गणतंत्र दिवस उमंग और उल्लास के साथ मनाया गया। एनसीएल में गणतंत्र दिवस का केंद्रीय कार्यक्रम सिंगरौली स्थित हेलीपैड मैदान में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर सीएमडी, एनसीएल बी. साईराम ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सभी कर्मियों व हितग्राहियों को राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में सीएमडी ने देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता में एनसीएल के योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, सामुदायिक विकास, मशीनीकरण और तकनीकी नवाचार की दिशा में कंपनी द्वारा किए जा रहे पहलों के बारे में बताते हुए एनसीएल की संचालन उत्कृष्टता को सराहा। इस अवसर पर साईराम ने देश की कोयला जरूरतों की पूर्ति में स्थानीय भू-स्वामियों व हितग्राहियों के त्याग को अतुलनीय बताया। सीएमडी ने परिचालन सहित सभी मानकों पर एनसीएल की उत्कृष्टता को संविदा सहित सभी कर्मियों की कड़ी मेहनत व समेकित प्रयासों का प्रतिफल बताया।

कार्यक्रम में साईराम ने परेड का किया निरीक्षण:- कार्यक्रम के दौरान एनसीएल के निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक (तकनीकी/संचालन) जितेंद्र मलिक, निदेशक(तकनीकी/परियोजना एवं योजना) सुनील कुमार सिंह, कम्पनी जेसीसी सदस्य सीएमएस से अजय कुमार, आरसीएसएस से लाल पुष्पराज सिंह, बीएमएस से श्यामधर दुबे, एचएमएस से अशोक कुमार पाण्डेय, सीएमओएआई के महासचिव सर्वेश सिंह, कृति महिला मंडल की उपाध्यक्षा, नम्रता कुमार, शोभा मलिक, बीणा सिंह, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष तथा बड़ी संख्या में एनसीएल कर्मी, विद्यालयीन बच्चे व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

केन्द्रीय कार्यक्रम से पूर्व एनसीएल मुख्यालय प्रांगण में 76वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर निदेशक (कार्मिक), एनसीएल मनीष कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की शुरुआत की और सभी कर्मियों, संविदा कर्मियों एवं हितधारकों को राष्ट्रीय पर्व की बधाई दी। मनीष कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एनसीएल की ऊर्जा सुरक्षा के साथ-साथ निगमित सामाजिक दायित्व(सीएसआर), कर्मचारी कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल जैसे प्रमुख क्षेत्रों में कंपनी के योगदान व उपलब्धियों को बताते हुए भविष्य की योजनाओं को रखा। केन्द्रीय कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालयों के बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। बच्चों ने इन प्रस्तुतियों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता, अखंडता, व अनेकता में एकता के संदेश को निरूपित किया।

इस अवसर पर विद्यालयों के बच्चों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया। इस दौरान सीआईएसएफ, एनसीएल सुरक्षा कर्मियों एवं विद्यालयों के बच्चों द्वारा की गई परेड भी आकर्षण का केंद्र रही। एनसीएल के सभी क्षेत्रों (एरिया) व इकाइयों में भी गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। Lo

Leave a Reply

error: Content is protected !!