वर्ग भेद, जाति भेद से ऊँपर उठ देश के विकास को प्राथमिकता देंवें — अशोक राठी

कांकेर । गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़ पिछवाड़ी कांकेर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अतिथियों के आगमन के पश्चात सर्वप्रथम ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। तत्पश्चात विद्यालय के भैया बहनों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पीटी प्रदर्शन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांकेर शिक्षा समिति के व्यवस्थापक अशोक राठी थे, एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कांकेर विभाग समन्वयक संगम लाल पांडे ने किया। अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं मातृ वंदना के पश्चात अतिथियों का स्वागत विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य संतोष पाठक के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक राठी ने कहा कि आज हम 76 वाँ गणतंत्र पर्व मना रहे हैं। देश के विकास में सभी की सहभागिता आवश्यक है। हमें देश को एकता एवं राष्ट्रीय भावना के साथ विकास की ओर ले जाना है एवं विकसित भारत के स्वप्न को पूरा करना है।समस्त वर्ग एवं जाति भेद के बिना निरंतर आगे बढ़ते रहना है जिससे हमारा देश मजबूत एवं विकसित बन सके। कार्यक्रम के अध्यक्ष कांकेर विभाग समन्वयक संगम पांडे ने कहा कि शिक्षा के द्वारा हमें देश की सच्ची सेवा करते हुए राष्ट्र को समर्थ व सुसंपन्न बनाना होगा। हमे अपने कर्तव्यों को आत्मसात करते हुए सक्रियता के साथ योगदान देने की आवश्यकता है।
विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत देशभक्ति पूर्ण गीत, व नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति की गई। जिसमें हिमाद्री जैन, आयुष शर्मा, गीतिशा साहू, तेजल पटेल, पूर्णश्री दुबे, अर्चना मंडावी, आयुष वर्मा, अर्चना मंडावी, लोमांशी देवांगन, संजय नागेश, मानसी एवं साथी आदि सम्मिलित थे। भैया बहनों की प्रस्तुति को काफी साराहा गया।प्राचार्य कैलाश कुमार तारक द्वारा गणतंत्र दिवस की सभी को शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए अतिथियों का आभार व्यक्ति किया गया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य जीवनलाल गंगबेर एवं अमरीका रवानी ने किया। जिन्होंने पूरे कार्यक्रम में सुंदर समांँ बांधी। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में कांकेर शिक्षा समिति के सहसचिव अजय जैन, कोषाध्यक्ष राजगोपाल कोठारी, नवरतन साव, डाॅ.तोरण दसपुर, विजय बेसरा, राम शरण जैन, तृप्ति जैन उपस्थित थे।
विद्यालय के समस्त आचार्य दीदियों ने इस राष्ट्रीय पर्व पर प्रस्तुत आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।…

Leave a Reply

error: Content is protected !!