गणतंत्र दिवस पर अश्लील शायरी मामले की जांच के बाद संचालनालय ने की कार्रवाई

न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली :
ज्ञात हो कि विगत दिनों गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय महापर्व जिले के लोरमी ब्लाक के प्रसिद्ध शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राम्हेपुर एन, में व्याख्याता शिक्षक स्वारथलाल जायसवाल द्वारा सार्वजनिक मंच पर संचालन के समय द्विअर्थी पंक्तियों से परिपूर्ण अश्लील शायरी का पठन किया गया व‌ विडियो वायरल किया गया था,जिस पर शिक्षा विभाग ने संज्ञान लेते हुए तत्काल मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी धृतलहरे ने जांच हेतू 5 सदस्यीय टीम गठित किया।
परंतु मामला गणतंत्र दिवस समारोह से संबंधित होने के कारण प्राथमिकता देते हुए टीम के साथ स्वयं भी तत्काल मौके पर पहुंचे व टीम के सहयोग से जानकारियां जुटाई गई।


साथ ही शिक्षकों व छात्रों का बयान भी लिया गया।
पुर्व में संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग संभाग बिलासपुर ने कहा था कि चूंकि शिक्षक व्याख्याता है-तो निर्णय डीपीआई से ही लिया जाएगा जिसके चलते जिला शिक्षा अधिकारी धृतलहरे ने जांच प्रतिवेदन तैयार कर कलेक्टर राहुल देव का अनुमोदन लेते हुए संचालक, शिक्षा विभाग संचालनालय, रायपुर को आगे की कार्रवाई के लिए व्याख्याता शिक्षक को निलंबन करने कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा था।

जिस पर लोक शिक्षण संचालनालय के अपर संचालक ने निर्णय लेते हुए शिक्षक को निलंबन करते हुए कार्यालयीन पदस्थता के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय निहित किया है।

साथ ही, डीईओ को सात दिनों के भीतर आरोप पत्र का जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी को जांच सुनिश्चित करने और संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!