
न्यूजलाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली : मुंगेली के पंडरिया रोड पुराना पानी टँकी के पास विराजमान माँ अंगारमोती परमेश्वरी मंदिर में 2 फरवरी, रविवार को विशेष आयोजन होगा।
इस दिन सुबह 10 बजे मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा शुरू होकर नगर भ्रमण करेगी और फिर मंदिर वापस लौटेगी। इसके बाद माँ अंगारमोती का दूधाभिषेक किया जाएगा। दोपहर में प्रसाद वितरण और शाम को महाआरती का आयोजन होगा।
खास बात यह है कि इस दिन महिलाओं के गोद भराई कार्यक्रम भी होते हैं, जिसमें सैकड़ों की सँख्या में महिलाएं माता की दर्शन एवं मन्नत मांगने पहुँचती है और मन्नत पूरी होने पर माँ अंगारमोती की पूजा अर्चना करते हुए आशीर्वाद लेते है।
मन्दिर पुजारी ने बताया कि पहले मंदिर को बहुत लोग नहीं जानते थे, लेकिन अब श्रद्धालु दूर-दूर से विशेष अवसर पर मन्दिर पहुँचकर दर्शन के लिए आते हैं और यहाँ की आस्था के प्रति गहरी लगाव है।